Stock market : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 18 नवंबर को अच्छी शुरुआत देखने को मिल सकती है। आज सुबह कुछ समय पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,529 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। उधर भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 14 नवंबर को लगातार छठे कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिली थी। FMCG, PSU बैंक, तेल और गैस के शेयरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 पर और निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की अच्छी शुरुआत होने का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,489.5 के आसपास दिख रहा है। वहीं, गिफ्ट-निफ्टी 82 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23,529 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार होता दिख रहा है। निक्केई में 0.78 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त है। हैंगसेंग में 1.52 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.87 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। कोस्पी में 2.16 फीसदी की तेजी है। शांघाई कंपोजिट भी 1.24 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट के तीनों बड़े इंडेक्स शुक्रवार को गिरकर बंद हुए थे। जिसमें एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने दो सप्ताह में अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट दर्ज की थी। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 305.87 अंक या 0.70% गिरकर 43,444.99 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 78.55 अंक या 1.32% गिरकर 5,870.62 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 427.53 अंक या 2.24% गिरकर 18,680.12 पर बंद हुआ था।
US बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 18 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.43% पर गया है। वहीं, अमेरिका में 2-ईयर बांड ईल्ड 20 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.29 फीसदी पर आ गया है।
डॉलर इंडेक्स सपाट
डॉलर में आज तेजी जारी रहने की संभावना थी, क्योंकि हाई ट्रेजरी यील्ड तथा अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के प्रति अधिक संयमित नजरिए ने डॉलर के अकर्षण को बढ़ाया है। हालांकि हस्तक्षेप के डर के कारण येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.66 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड फ्लो एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 नवंबर को 1,849 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,481 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की इक्विटी खरीदी।