दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। इस बीच सरकार ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए बड़ा फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू कर दिया है। इसकी पाबंदियां सोमवार सुबह 8 बजे से लागू हो गी हैं। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 के पार जा चुका है। लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सीजन में पहली बार दिल्ली के लोग सबसे जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए हैं।
दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में औसत एक्यूआई 481 रहा है। वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 दर्ज किया गया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप -4 लागू कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
अपडेट जारी है…