Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी ने फिलहाल 200 DEMA पर सपोर्ट लिया है जबकि पुलबैक में बिकवाली ने काम किया। FIIs ने कैश में बिकवाली की है और इंडेक्स शॉर्ट अब 2.21 लाख पर है। 23500-23600 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिलेगी लेकिन हम इस जोन के नीचे ही खुलेंगे। 23600-23700-23800 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।
वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 23641-23710 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23786-23831/23873 पर है। वहीं पहला बेस 23464-23389 पर है जबकि बड़ा बेस 23321-23225 (50 WEMA) पर है।
वीरेंद्र ने आगे कहा कि जबतक पहले रजिस्टेंस (23641-23710) के नीचे है तबतक बेचें और पुलबैक में बिकवाली करें। पहले बेस से पुलबैक संभव है और यहां 200DEMA और राइटर्स का भरोसा है। 23389 टूटा तो इसी हफ्ते 23321-23225 का स्तर संभव है। 23225 या फिर 23641-23710 के ऊपर लॉन्ग कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 50389-50610 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50803-50951/51191 (100 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 49933-49810 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस- 49664-49402 (50 WEMA) पर है।
वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बैंक निफ्टी ने 200 DEMA पर सपोर्ट लिया है। 50500 पर पुलबैक में बिकवाली ने काम किया है। 100 DEMA पर HDFC बैंक ने स्थिरता दिखाई लेकिन अब PSUs बैंक दबाव में हैं। 50500 पर भारी कॉल राइटिंग, 50000/ 49500 पर भारी पुट राइटिंग है। पुट राइटर्स का भरोसा यह है कि पहला बेस नहीं टूटेगा।
50389/50610 जोन के नीचे जबतक हैं तबतक बेचें और हर रैली में बेचें। 50000/49933 जोन में मजबूत सपोर्ट है यहां शॉर्ट कवर करें। 49810 के नीचे फिसले तो 49401(50 WEMA) संभव है। 50610 के ऊपर या फिर 49402 पर ही लॉन्ग करें या पुलबैक ट्रेड लें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।