Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजार काफी वक्त बाद लंबे दौर की गिरावट देख रहे हैं. लगभग डेढ महीने से बाजार में बिकवाली जारी है और बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty अपने रिकॉर्ड हाई से 9-10 फीसदी नीचे आ चुके हैं. पिछले हफ्ते Nifty अपने 200 डे मूविंग एवरेज के नीचे आ गया था. और चिंता की बात है कि इस हफ्ते की शुरुआत भी निगेटिव ट्रिगर्स के साथ ही हो रही है. हालांकि, इसमें एक आशा की किरण भी निकलकर आई है.
अगर ग्लोबल ट्रिगर्स की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल ने संकेत दिए कि उन्हें ब्याज दरें घटाने की हड़बड़ी नहीं है, इकोनॉमी मजबूत है तो रेट कट में जल्दबाजी नहीं करेंगे. ऐसे में ब्याज दरों में कटौती टलने की आशंका से अमेरिकी बाजार डरे. पिछले 2 दिन में डाओ 500 अंक लुढ़का तो नैस्डैक में 550 अंकों की भारी गिरावट आ चुकी है.
आज सुबह GIFT निफ्टी 125 अंक फिसलकर 23500 के नीचे चल रहा था तो डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर था. एशिया में निक्केकेई 200 अंक कमजोर था.
हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद चीन के बजाय भारत के बाजार को पहली पसंद बताया और ट्रेड वॉर की आशंका में चीन से फोकस हटाकर भारत पर ओवरवेट हुआ है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 2 दिन में डाओ 513 अंक, नैस्डैक 550 अंक टूटा
- सोना लगातार छठे दिन गिरा, क्रूड $71 तक फिसला
- चीन की सख्ती से LME एल्युमीनियम 5.5% उछला
- Hero के नतीजे अनुमान के मुताबिक, Grasim कमजोर
- सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को झटका, आवंटन घटा
- CLSA को चीन से ज्यादा भारत पसंद, हुआ ओवरवेट