Dividend Stock: ESAB इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 250 फीसदी का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी के शेयरों में बीते गुरुवार को 2.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 6112.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 9,409 करोड़ रुपये है।
ESAB India Dividend का रिकॉर्ड डेट
बोर्ड द्वारा घोषित इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इक्विटी शेयरधारकों को 05 दिसंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर तय की गई है। इसका मतलब है कि कंपनी डिविडेंड का लाभ उन निवेशकों को देगी, जिनका नाम इस तारीख तक शेयरधारकों के रजिस्टर में दर्ज है। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को डिविडेंड के लिए एक्स-ट्रेड होंगे।
ESAB India की डिविडेंड हिस्ट्री
डिविडेंड एक नकद पुरस्कार है जो कंपनी अपने मुनाफे से अपने शेयरधारकों को देती है। इस कंपनी ने पहले भी भारी लाभांश देकर अपने निवेशकों को अमीर बनाया है। पिछले 12 महीनों में ESAB इंडिया लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹86 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। 2024 में कंपनी ने इसके पहले 30 रुपये और 24 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। इसके अलावा, 2023 में 32, 20 और 28 रुपये का डिविडेंड जारी किया गया था।
ESAB India के शेयरों का प्रदर्शन
ESAB इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52-वीक हाई 6,991.15 रुपये और 52-वीक लो 4,618.65 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह दो फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में भी यह लगभग फ्लैट रहा है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 391 फीसदी का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।