Sky Gold Share Price: स्काई गोल्ड (Sky Gold) ने सितंबर 2024 के तिमाही वित्तीय नतीजे जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि मजबूत आय के कारण सितंबर 2024 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पांच गुना बढ़ गया। कंपनी का मुनाफा पांच गुना बढ़कर 36.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.3 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय में सालाना आधार पर 94.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 768.8 करोड़ रुपये हो गई जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 396 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री करने का कोराबार करती है।
कंपनी ने जुटाया 270 करोड़ रुपये का फंड
स्काई गोल्ड के प्रबंध निदेशक और सीएफओ मंगेश चौहान (Sky Gold Managing Director and CFO Mangesh Chauhan) ने कहा, “हमारी प्रगति को हालिया समय में 270 करोड़ रुपये के फंड जुटाने से सपोर्ट मिला है। इसके साथ-साथ हाल ही में स्पार्कलिंग चेन्स और स्टारमंगलसूत्र का अधिग्रहण करने से चल रहे उत्पादों में नयापन आया। इससे हमारी क्षमता और तालमेल बढ़ा। इसके प्रभाव से कंपनी के नतीजे अच्छे आये।” ये पहल कंपनी की वर्किंग कैपिटल को मजबूत करने के में योगदान दे रही है। इसके साथ प्रमुख क्षेत्रों में फूटप्रिंट्स को बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
आखिरी कारोबारी दिन मजबूत बंद हुआ शेयर
गुरूवार 14 नवंबर को ये स्टॉक मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होने के समय स्टॉक 5 परसेंट या 155.10 रुपये चढ़कर 3257.10 के स्तर पर था। गुरूवार को इसका न्यूनतम स्तर 3179 रुपये और उच्चतम स्तर 3257.10 रुपये रहा। जबकि Sky Gold का 52 हफ्ते का उच्चतम लेवल 3685 रुपये रहा और इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम लेवल 827.55 रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)