Multibagger Share: एजुकेशन सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीनों में 136 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। 3 साल के अंदर शेयर ने 10 रुपये से 157 रुपये तक का सफर तय किया है और अब जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 78 प्रतिशत बढ़ गया है। यह शेयर है शांति एजुकेशनल इनीशिएटिव्स (Shanti Educational Initiatives or SEIL)। कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। SEIL स्कूल मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है।
शांति एजुकेशनल इनीशिएटिव्स का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 207.75 रुपये 30 सितंबर 2024 को दर्ज किया था। एक सप्ताह में शेयर की कीमत 9 प्रतिशत नीचे आई है।
3 साल में Shanti Educational Initiatives से 1400% रिटर्न
बीएसई के डेटा के मुताबिक, शांति एजुकेशनल इनीशिएटिव्स का शेयर 14 नवंबर 2024 को 157.65 रुपये पर था। 15 नवंबर 2021 को शेयर की कीमत 10.5 रुपये पर थी। इस तरह पिछले 3 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 1400 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 3 साल पहले अगर किसी ने शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 3 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 7.50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 15 लाख रुपये में कनवर्ट हो गया होगा।
Q2 में रेवेन्यू 225% बढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 225 प्रतिशत बढ़कर 9.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू लगभग 3 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 1.40 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में शांति एजुकेशनल इनीशिएटिव्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 5.68 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3.73 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 19.59 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 10.48 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।