Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस समय बोली के लिए खुला हुआ है। हालांकि शेयर बाजार में कमजोरी के बीच, अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर बिना किसी प्रीमियम के सपाट कर रहे हैं। यह IPO 13 नवंबर को बोली के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। शुरुआती 2 दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से कमजोर प्रतिक्रिया मिली और अभी तक यह महज 32 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है।
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से 1,115 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और इसके लिए 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया करती है। कंपनी का ब्लैकबक ऐप एक व्यापक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जो पेमेंट, टेलीमेटिक्स, लोड मैनेजमेंट और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए सॉल्यूशंस मुहैया कराता है।
ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के सपाट भाव पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले तक यह 24 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था, लेकिन पिछले 2 दिनों में यह घट गया। IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। वहीं 2.06 करोड़ शेयरों की कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है।
जिंका लॉजिस्टिक्स की वित्तीय सेहत
अप्रैल 2015 में बनी यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इसके जरिए 9,63,345 ट्रक ऑपरेटर्स ने कारोबार किया जो देश के सभी ट्रक ऑपरेटर्स का 27.52 फीसदी है। इसके ब्लैकबक ऐप पर पेमेंट्स, टेलीमेटिक्स, फ्रेट मार्केटप्लेस और व्हीकल फाइनेंसिंग जैसी सर्विसेज मिलती हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 284.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 290.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2024 में स्थिति सुधरी और इसे 193.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 42 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 316.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में 32.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 98.33 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।