BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गुरूवार 14 नवंबर को 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में कंसोलिडेशन रहा। सेंसेक्स, निफ्टी ने फ्लैट क्लोजिंग दी। सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 26 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोमवार को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का STBT कॉल – PNB
प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए पंजाब नेशनल बैंक में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 100 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 97 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 101 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का STBT कॉल – ITC
अमित सेठ ने सोमवार को को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए आईटीसी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 467 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 455 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 474 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का STBT कॉल – BPCL
शिल्पा राउत ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए बीपीसीएल के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 298 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 270 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 305 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – Nestle India
मानस जायसवाल ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए नेस्ले इंडिया के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 2181 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2190 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का STBT कॉल – NMDC
कविता जैन ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए एनएमडीसी के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 219 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 224 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 213 से 210 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)