Stock Market Closed: गुरुनानक जयंती के मौके पर आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट में इवनिंग सेशन खुला रहेगा। इक्विटी मार्केट में अब अगले हफ्ते सोमवार 18 नवंबर 2024 को कारोबार शुरु होगा। हालांकि अगले हफ्ते एक और दिन स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है और वह भी बुधवार 20 नवंबर को। 20 नवंबर को स्टॉक मार्केट इसलिए बंद रहेगा क्योंकि उस दिन महाराष्ट्र में अगली विधानसभा के लिए मतदान होने हैं। 20 नवंबर को भी कमोडिटी मार्केट में कारोबार मॉर्निंग सेशन में ही बंद रहेगा और इवनिंग सेशन यानी शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 pm तक खुला रहेगा।
मार्केट बंद होने से गिरावट के सिलसिले से मिला आराम
इक्विटी मार्केट के बंद होने से इसकी गिरावट के सिलसिले पर आज रोक लगी है। इससे पहले लगातार 6 दिनों में बिकवाली के दबाव में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब 4 फीसदी टूट चुके हैं। मार्केट के इस हाहाकार माहौल में 6 दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 21.98 लाख करोड़ रुपये घटा गया यानी कि निवेशकों के 21.98 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बिकवाली की वजह क्या है?
मार्केट में इस ताबड़तोड़ बिकवाली की सबसे बड़ी वजह तो FIIs की बिकवाली है। घरेलू इक्विटी मार्केट से उन्होंने पिछले महीने 1.14 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की थी। हालांकि 1.07 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी से DIIs ने मार्केट को काफी हद तक संभालने की कोशिश भी की थी। इस महीने भी FIIs की बिक्री का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है और अभी तक एक भी दिन उन्होंने नेट खरीदारी नहीं की है और अब तक 29.5 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री कर दी है। वहीं दूसरी तरफ DIIs भी हर दिन खरीद ही रहे हैं और 26.5 हजार करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। FIIs भी पैसे इसलिए निकाल रहे हैं क्योंकि राहत पैकेजों के ऐलान से चीन के मार्केट में रिकवरी हो रही है। इसके अलावा कंपनियों के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे से भी दबाव बना है।