फेसबुक मार्केटप्लेस को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के मामले में यूरोपियन कमीशन ने मेटा पर 797.72 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन ने फेसबुक मार्केटप्लेस को लाभ पहुंचाने वाली ‘आपत्तिजनक गतिविधियों’ के लिए मेटा पर यह जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार यूरोपियन यूनियन ने कहा, ‘यूरोपियन यूनियन ने मेटा पर इसलिए जुर्माना लगाया है, क्योंकि उसने अपनी ऑनलाइन क्लासिफाइड विज्ञापन सर्विस प्रोवाइडर फेसबुक मार्केटप्लेस को अपने पर्सनल सोशल नेटवर्क फेसबुक से जोड़कर और अन्य ऑनलाइन क्लासिफाइड विज्ञापन सर्विस प्रोवाइडर्स पर गलत ट्रेडिंग कंडीशन लगाकर यूरोपियन यूनियन के एंटी ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है।’
फैसले के खिलाफ अपील करेगी मेटा
मेटा ने कहा है कि वह यूरोपियन कमीशन के इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। हालांकि, कंपनी ने कहा वह नियमों का पालन करेगी और और जिन मुद्दों का जिक्र किया गया है, उसे ठीक करने की दिशा में काम करेगी। यूरोपियन यूनियन ने यह कदम दो साल पहले के उस आरोप के बाद उठाया है कि अमेरिकी कंपनी ने अपनी क्लासिफाइड विज्ञापन सर्विस फेसबुक मार्केटप्लेस को एक साथ दो सर्विसेज से जोड़कर गलत तरीके से लाभ उठाया।
यूरोपियन कमीशन ने जून 2021 में फेसबुक पर औपचारिक कार्यवाही शुरू की और मेटा द्वारा अपने प्रमुख सोशल नेटवर्क फेसबुक को अपनी ऑनलाइन क्लासिफाइड विज्ञापन सर्विस से जोड़ने को लेकर दिसंबर 2022 में चिंता जताई थी। कमीशन ने हाल के वर्षों में कई बड़ी टेक कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया है। मेटा का पिछले साल का रेवेन्यू तकरीबन 125 अरब यूरो (133 अरब डॉलर) था।