नई दिल्ली: स्ट्राइक मनी एनालिटिक्स के संस्थापक रोहित श्रीवास्तव ने शेयर बाजार में ताजा गिरावट के दौर पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने बताया है कि निवेशकों को अभी क्या करना चाहिए। श्रीवास्तव का मानना है कि यह गिरावट पहले के ट्रेंड्स से अलग है। पहले गिरावट के दौर में मिडकैप कम, लार्जकैप ज्यादा उछलते थे।रोहित ने कहा कि बाजार अभी फ्री फॉल में है। जब तक यह 23,300 के स्तर तक नहीं पहुंच जाता, तब तक इसमें गिरावट जारी रह सकती है। उनका कहना है कि निवेशकों को अभी बाजार से दूर रहना चाहिए। साथ ही अपने पास कैश रखना चाहिए। उनका सुझाव है कि निवेशक उन शेयरों पर नजर रखें जो अपने स्तर तोड़ रहे हैं। मौका मिलने पर खरीदारी करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में जगह बनाएं।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, ‘निफ्टी 20-दिवसीय औसत को पार नहीं कर पाया, जो पहले देखे गए ट्रेंड से बहुत अलग है। जब भी आप मंदी के दौर में होते हैं तो मिडकैप कम उछलते हैं, लार्जकैप ज्यादा उछलते हैं।
बैंकिंंग शेयरों पर यह है सलाह
श्रीवास्तव ने मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के प्रदर्शन पर रोशनी डाली जो लार्जकैप इंडेक्स की तुलना में कम गिरावट दिखा रहे हैं। हालांकि, उनका मानना है कि अगर ये इंडेक्स अपने साप्ताहिक रेंज को तोड़ते हैं, तो इनमें भी बिकवाली देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ्टी के बारे में बात करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि अगर यह 50,500 के स्तर को तोड़ता है, तो बैंकिंग शेयरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। यह 48,000 या 47,000 के स्तर तक जा सकता है।
आईटी इंडेक्स के बारे में उनका कहना है कि यह वैश्विक बाजारों के साथ जुड़ा हुआ है। अभी इसमें मजबूती देखने को मिल सकती है। हालांकि, उन्होंने अमेरिकी बाजारों पर नजर रखने की सलाह दी है। कारण है कि वहां गिरावट से आईटी सेक्टर प्रभावित हो सकता है। श्रीवास्तव का मानना है कि अभी बाजार में अनिश्चितता का माहौल है और निवेशकों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
आज भी जारी रही गिरावट
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। यह 110.64 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 266.14 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 26.35 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)