भारत ग्लोबल डेवलपर्स (BGDL) के शेयरों ने गुरुवार को बीएसई पर 5 प्रतिशत अपर सर्किट में बंद होते हुए ₹1,152.80 का नया हाई छू लिया। बाजार में सुस्ती के बावजूद, BGDL के शेयर लगातार नौ दिनों से अपर सर्किट में बंद हो रहे हैं, जिससे इस अवधि में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 11 ट्रेडिंग दिनों में यह शेयर ₹610.10 से बढ़कर 89 प्रतिशत की तेज़ी के साथ मौजूदा स्तर तक पहुंच गया है।
BGDL के शेयरों में यह उछाल 7 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज से ₹120 करोड़ का इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मिलने की घोषणा के बाद देखा गया। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को एक हाई कैपेसिटी वाले फ्लूडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) यूनिट का डिजाइन, निर्माण और इंजीनियरिंग कार्य सौंपा गया है। इसे BGDL की एडवांस रिफाइनिंग टेक्नोलॉजी और कंपनी की विशेषज्ञता का प्रतीक माना जा रहा है।
पिछले एक साल में, BGDL के शेयरों ने बीएसई पर 6,078 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स में केवल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
BGDL ने मंगलवार को जानकारी दी कि 18 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की मीटिंग होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने, इक्विटी शेयरों के विभाजन और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो प्रत्येक 10 शेयर पर 8 अतिरिक्त शेयर दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही, बोर्ड 1:10 के अनुपात में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा, जिससे प्रत्येक ₹10 का शेयर ₹1 में बंट सकता है। इसका उद्देश्य अधिक निवेशकों के लिए शेयर को सुलभ बनाना और शेयर की ट्रेडिंग लिक्विडिटी को बढ़ाना है।
BGDL के पास 30 सितंबर, 2024 तक कुल 101.26 मिलियन इक्विटी शेयर हैं, जिनमें से 99.53 प्रतिशत शेयर व्यक्तिगत घरेलू निवेशकों के पास हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड 100 प्रतिशत तक डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा, जिससे शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिल सके।
वर्तमान में, BGDL बीएसई के ‘XT’ ग्रुप में ट्रेड कर रहा है, जो कि केवल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का एक विशेष वर्ग है। बीएसई के अनुसार, गुरुवार को 12:23 PM तक 1,03,000 इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ और 208 शेयरों के लिए खरीद ऑर्डर पेंडिंग हैं।