14 नवंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,550 के नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 पर और निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि आज घरेलू बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला, लेकिन दिन के निचले स्तर से कुछ मजबूती देखने को मिली। लेकिन एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इससे चिंता बनी हुई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बिकवाली की मात्रा कम हो रही है। एशियाई बाजारों में भी मिलेजुले सेंटीमेंट देखने को मिल रहे हैं। निवेशक इस समय अमेरिकी नीतियों में संभावित बदलाव के नफे और नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं।
पीएल कैपिटल- प्रभुदास लीलाधर के प्रमुख सलाहकार विक्रम कसाट ने कहा कि गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और बड़े आईटी शेयरों में बढ़त के कारण शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन ग्लोब दबाव और लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण दोनों इंडेक्सों ने अपना रुख बदल दिया।
106.61 के स्तर पर दिख रहे मजबूत डॉलर इंडेक्स और 4.48 पर नजर आ रहे अमेरिका के 10-ईयर बांड यील्ड पर नजरें बनी हुई है। इन्होंने भारतीय इक्विटी बाजार के लिए स्थितियां प्रतिकूल बना दी हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए के 84.40 के ऐतिहासिक लो तक गिर जाने से हालात और खराब हो गए हैं।
लंबे समय तक मानसून के प्रभाव से खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई से जुड़ी चिंताए गंभीर बनी हुई हैं। महंगाई के दबावों के बीच दरों को स्थिर रखने के आरबीआई के फैसले और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को सपोर्ट बनाए रखा। लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली ने सेंटीमेंट कमजोर कर दिया है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल ही में हुई बिकवाली के बाद वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स में शुरुआती घंटों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हैवीवेट की दिशा साफ न होने से बाजार सीमित दायरे में रहा। 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर स्थित अपने अहम सपोर्ट स्तर को फिर से छूने के बाद निफ्टी का ठहरना काफी हद तक प्रत्याशित था। इस समय लीवरेज्ड पोजीशन पर बारीकी से नज़र रखने की सलाह होगी। अब जब नतीजों का सीजन लभभग बीत चुका है तो आगे के लिए आईटी और बैंकिंग क्षेत्रों के प्रदर्शन पर फोकस करना होगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 200-डे मूविंग एवरेज (23556) के आसपास कारोबार कर रहा है। यह अपने अहम सपोर्ट स्तर पर नजर आ रहा है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर ट्रिगर किया है, इसलिए बाजार में एक पुलबैक हो सकता है। हालांकि,ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। ऐसे में 23700 – 23750 की ओर के किसी पुलबैक को बिकवाली के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23180 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।