Reliance-Disney Merger: रिलायंस और डिज्नी ने आज 14 नवंबर 2024 को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांडों का मर्जर पूरा कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70352 करोड़ रुपये है। रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होंगी।
इसके पहले, इस प्रस्ताव को NCLT मुंबई, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी ने मंजूरी दी थी। इस विलय के बाद डिज्नी और रिलायंस के पास 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स होंगे, जो सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ मुकाबला करेंगे।
रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी 2024 को भारत में अपने एंटरटेनमेंट ब्रांडों को एक साथ लाने के लिए एक रणनीतिक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था। इस समझौते के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी, Viacom18 को डिज्नी की भारतीय इकाई, स्टार इंडिया के साथ मर्ज किया जाना था।