Top 4 Intraday Stocks: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सुधरकर 23600 के ऊपर निकलता दिखा। बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक परसेंट से ज्यादा की मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने कोफोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने ट्रेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने सिरमा एसजीएस टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Coforge
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Coforge के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 8200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 121 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Trent
- manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Trent में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Trent में 6416 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 6175 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 6571 रुपये पर लगाएं।72
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Indian Hotels
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Indian Hotels पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Indian Hotels में 726 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 740 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 717 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Syrma SGS Tech
Asit C Mehta Investment के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Syrma SGS Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Syrma SGS Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)