Globus Spirits Shares: शराब बनाने वाली कंपनी ग्लोबस स्प्रिट्स के शेयरों में बुधवार 13 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। दिन के कारोबार के दौरान शेयर 6 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 871 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इस गिरावट के साथ ही पिछले 2 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 16 फीसदी लुढ़क चुका है। वहीं पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 20 फीसदी से भी अधिक की तगड़ी गिरावट आ चुकी है।
ग्लोबस स्प्रिट्स के शेयरों को 52-वीक हाई 1,369.75 रुपये है, जो इसने 17 सिंतबर 2024 को छुआ था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ग्लोबस स्प्रिट्स का शुद्ध मुनाफा करीब 88 फीसदी घट गया। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा महज 1.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 18 फीसदी बढ़कर 875 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 739 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि दिल्ली एक्ससाइज की नई वेबसाइट में बदलाव के कारण दूसरी तिमाही में दिल्ली को जाने वाला डिस्पैच प्रभावित हुआ। कंपनी ने कहा, “अक्टूबर से यह स्थिर है और कारोबार में उछाल आया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पैकिंग लागत का दबाव झेलना पड़ा, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में इसे कम करने पर काम किया जा रहा है।”
ऑपरेटिंग मोर्चे पर, कंपनी का EBITDA सितंबर तिमाही में 30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 38 करोड़ रुपये था। यह सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी की गिरावट है। इसके चलते कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी तेज गिरावट आई और सितंबर तिमाही में यह 3.4 फीसदी पर आ गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.1 फीसदी था।
ग्लोबल स्प्रिट्स कई तरह के एल्कोहल प्रोड्क्टस बनाती है। इसमें व्हिस्की, रम, वोडका और जिन के अलावा देसी स्प्रिट्स भी शामिल हैं। यह अपने प्रोडक्ट्स के जरिए घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट्स में सेवाएं देती हैं।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।