Suzlon Energy share: विंड टर्बाईन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 13 नवंबर को करीब 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.94 फीसदी गिरकर 54.08 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। आज लगातार पांचवें दिन सुजलॉन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं और इस दौरान यह करीब 22 फीसदी टूट चुका है।
इस शेयर ने करीब दो महीने पहले यानी 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया था। हालांकि, इस लेवल से अब स्टॉक में करीब 37 फीसदी का करेक्शन आ चुका है।
Suzlon Energy के शेयरों का टेक्निकल
चार्ट पर सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 23 के स्तर पर है, जो दिखाता है कि स्टॉक “ओवरसोल्ड” है। 30 से नीचे के RSI का मतलब है कि स्टॉक “ओवरसोल्ड” जोन में है। इस साल जुलाई के अंत में सुजलॉन का RSI 86 के स्तर पर था। गिरावट के साथ सुजलॉन के शेयर अब अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गए हैं, जो ₹56.65 के स्तर पर था।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए सर्किट लिमिट को हाल ही में 5% से बदलकर 10% कर दिया गया था। सुजलॉन पर कवरेज करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने स्टॉक पर “होल्ड” रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने खरीदने का सुझाव दिया है।
Suzlon Energy के तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96 फीसदी उछलकर 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल हुए और मार्जिन भी काफी मजबूत रहा। कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 2,093 करोड़ रुपये और EBITDA भी 31 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA मार्जिन 15.9 फीसदी से गिरकर 14.1 फीसदी पर आ गया। इसका ऑर्डर बुक 5.1 गीगावॉट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। इसे एनटीपीसी से देश का सबसे बड़ा विंड ऑर्डर मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। स्टॉक मार्केट news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।