Coal India share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कोल इंडिया के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.76 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 475.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 487.75 रुपये और 52-वीक लो 223.30 रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने कोल इंडिया के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। 3 मई 2024 की रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि स्टॉक में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है।
कैसे रहे Coal India के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 8,640.5 करोड़ रुपये हो गया है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 6,869.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान कोल इंडिया का रेवेन्यू करीब 2 फीसदी गिरकर 37,410.4 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 38,152.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
इसके अलावा, कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड सेल्स भी जनवरी-मार्च अवधि में गिरकर 39,654.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 40,371.5 रुपये था। कंसोलिडेटेड सेल्स में 1.8 फीसदी की कमी आई है।
कैसा रहा है Coal India के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Coal India के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 25 फीसदी भाग चुके हैं। वहीं, पिछले 1 साल में इसने 103 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 268 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।