ACME Solar Holdings IPO: सोलर एनर्जी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की आज 13 नवंबर को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को मायूस कर दिया। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 289 रुपये से 10.38 प्रतिशत डिस्काउंट पर और NSE पर 13 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 6 नवंबर को खुला था और 8 नवंबर को बंद हो गया। इस बीच इसे लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.02 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.25 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.85 गुना भरा।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में 2,395 करोड़ रुपये के 8.29 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 505 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरीज के कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
ACME Solar Holdings के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, MKU होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,300.50 करोड़ रुपये जुटाए।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.71% बढ़कर 1,466.27 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 22084.28% की तगड़ी बढ़ोतरी के साथ 697.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 340.01 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये रहा था।