Stock markets : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज 13 नवंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 12 नवंबर को एक और वोलेटाइल सेशन में सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर होकर निफ्टी के 23,850 से नीचे गिरने के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 फीसदी गिरकर 23,883.50 पर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी में गिरावट दिख रही है। इससे आज बाजार में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 40 अंक 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 23,899.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियन मार्केट
बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त है। वहीं, हैंग सेंग 0.58 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि ताइवान के बाजार में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोस्पी में 1.82 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांक मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 382.15 अंक या 0.86% गिरकर 43,910.98 पर आ गया, एसएंडपी 500 17.36 अंक या 0.29% गिरकर 5,983.99 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 17.36 अंक या 0.09% गिरकर 19,281.40 पर आ गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 9 आधार अंक घटकर 4.42% हो गया तथा अमेरिका में 2-वर्षीय बांड प्रतिफल 10 आधार अंक घटकर 4.3391% हो गया है।
डॉलर इंडेक्स
अमेरिकी डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 6 1/2 महीने के उच्चतम स्तर पर बना रहा और बिटकॉइन बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे मजबूती से टिका रहा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.02 के स्तर पर दिख रहा है।
एफआईआई का रुख
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 नवंबर को अपनी बिकवाली बढ़ा दी और 3000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,854 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
आज घरेलू और विदेशी दोनों संकेत भारी
बाजार के लिए आज घरेलू और विदेशी दोनों संकेत भारी हैं। अक्टूबर में रिटेल महंगाई 14 महीनों की ऊंचाई पर रही है। FIIs भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल इनकी तरफ से 3500 करोड़ की बिकवाली हुई। इन्होंने 32 सेशन में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की है। इधर कल अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली दिखी।