Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजार करीब डेढ़ महीने से बिकवाली और मुनाफावसूली का दौर देख रहे हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों की रैली पर भी ब्रेक लगता दिखा. डाओ मुनाफावसूली के चलते 400 पॉइंट्स नीचे गिरा.
आज के लिए अहम अपडेट
लगातार चार दिन लाइफ हाई छूने के बाद अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली आई. डाओ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक 20 अंक गिरकर बंद हुआ. ऊपर से कल देश में महंगाई के आंकड़ों ने भी डराया. खाने-पीने की महंगाई में तेज बढ़त से अक्टूबर का रिटेल इंफ्लेशन 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा. CPI साढ़े पांच परसेंट से बढ़कर सीधे सवा छह परसेंट के पास आई है. सितंबर की IIP ग्रोथ भी 6.4% से घटकर 3.1% पर रही.
आज के ट्रिगर्स की बात करें तो GIFT निफ्टी 75 अंक गिरकर 23900 के नीचे चल रहा था. आज आने वाली अक्टूबर CPI से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे था और जापान में निक्केई 300 अंक फिसल गया था.
कल की भारी गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7300 करोड़ रुपए की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स की ओर से 1850 करोड़ रुपए की खरीदारी आई.
मजबूत डॉलर और ओपेक के डिमांड आउटलुक घटाने से कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे कायम है. सोना 15 डॉलर गिरकर 2600 के पास तो चांदी 31 डॉलर के नीचे सपाट रही. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 75 हजार के नीचे तो चांदी सुस्त थी.
IPO Market में हलचल
साल के दूसरे सबसे बड़े IPO Swiggy की आज लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 390 रुपये का है. आज ACME Solar भी लिस्ट होगी. इसका इश्यू प्राइस 289 रुपए है. साथ ही आज से Zinka Logistics का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 259 से 273 रुपए है.