Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस ने अपने एंकर बुक के तहत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 501.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने IPO लॉन्च होने से पहले 12 नवंबर को एंकर बुक पेश किया। जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर को खुलेगा। बेंगलुरु की इस कंपनी का इरादा अपने IPO के जरिये अपर प्राइस बैंड के आधार पर 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ब्लैकबक’ चलाना चाहती है।
इस IPO के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिनकी कुल वैल्यू 564.72 करोड़ रुपये होगी। फ्लिपकार्ट से जुड़ी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘कंपनी बोर्ड ने एंकर इनवेस्टर्स को 273 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,83,63,915 इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है। ‘
जिन बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के जरिये कंपनी के शेयर खरीदे हैं, उन्होंने नोमूरा, हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड, स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस, TIMF होल्डिंग्सॉ, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, बीएनपी पारिबा फंड्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा, SBI म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया, बंधन म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, अशोक व्हाइटओक, SBI जनरल इंश्योरेंस और नुवामा मल्टी एसेट स्ट्रैटेजी रिटर्न फंड जैसे डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने भी जिंका में निवेश किया।
जिंका लॉजिस्टिक्स ने बताया, ‘एंकर इनवेस्टर्स को कुल 1.83 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए और इनमें से 61.39 लाख शेयर कुछ 6 स्कीम्स के जरिये 3 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किए गए।’