Asian Paints Share price: दूसरी तिमाही के खराब नतीजों का असर आज दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर साफ दिखाई दे रहा है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 2 फीसदी तक टूटा। फिलहाल 09: 55 बजे के आसपास एनएसई पर शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2507 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। शेयर का दिन का हाई 2,535.00 रुपये पर है जबकि दिन का लो 2,491.65 रुपये पर है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों की इस स्टॉक पर मिलीजुली राय ने निवेशकों को परेशानी में डाला है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि स्टॉक में अभी एंट्री करना चाहिए या अभी निवेश से बचना ही बेहतर रणनीति होगा? तो आइए डालते है एक नजर क्या है एक्सपटर्स की इस शेयर पर राय।
मार्केट एक्सपर्ट्स गौरांग शाह का कहना है कि एशियन पेंट्स में खरीदारी की राय पहले से ही बनी हुई है। दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे है। लेकिन अगर कंपनी किसी एक तिमाही के नतीजे खराब पेश करती है तो स्टॉक पर बने लंबी अवधि के नजरिए को नहीं बदला जाता। उन्होंने आगे कहा कि भले ही स्टॉक में रिकवरी आने में थोड़ा समय लगे लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें आगे तेजी नहीं दिखेगी।
वहीं सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने इस स्टॉक पर अपनी राय देते हुए कहा कि ऐसे स्टॉक में एक फॉर्मूला हमेंशा काम करता है जहां पर भी नंबर अच्छे आते है जो इंस्टीट्यूएशनल स्टॉक होते है । जहां पर हर ब्रोकरेज और एफआईआई की भारी होल्डिंग होती है नॉर्मली उन स्टॉक्स के हाईएस्ट टारगेट को अगले 3-4 महीने में पार करते है और जब उल्टा होता है तो सबसे कम टारगेट होते है वो ब्रीच होता है। इसका मतलब यह नहीं कि शेयर कल के कल 2100 रुपये के स्तर को छु ले।
कंपनी ने अपने कमेंट्री में साफ कहा है कि कोई इंप्रूवमेंट भले आए लेकिन अचानक से स्टॉक में टर्नअराउंड की उम्मीद ना की जाए। अगर अर्निंग में टर्नअराउड नहीं आता है तो वो वैल्यूएशन नहीं दे सकते है। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से एशियन पेंट्स अब अंडरपरफॉर्म करना शुरु कर दिया है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि हो सकता है स्टॉक नीचे की तरफ 2100 रुपये का स्तर भी तोड़ दे। उसके बाद शायद स्टॉक वैल्यू बाय बन जाएं। लेकिन फिलहाल इस स्टॉक को अभी खरीदने की जल्दबाजी ना करें।
क्या है ब्रोकरेज की राय
नोमुरा ने एशियन पेंट्स के शेयर को ‘न्यूट्रल’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने FY25 में कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ को सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान जताया है।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ‘इक्वल-वेट’ की रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 2,358 प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट ने निकट अवधि की मांग को लेकर सतर्क नजरिया अपनाया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।