L&T Ultra Mega Order: कस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T के बिजनेस वर्टिकल L&T एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस को NTPC Ltd की तरफ से बिहार और मध्य प्रदेश में थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए बड़ा ऑर्डर (LNTP) मिला है. ये ऑर्डर मध्य प्रदेश के गाडरवारा में 2×800 मेगावाट स्टेज- II थर्मल पावर प्लांट और बिहार के नबीनगर में 3×800 मेगावाट स्टेज-II थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए है. अल्ट्रा मेगा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिली है.
L&T Energy CarbonLite Solutions को मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस काम के तहत L&T Energy CarbonLite Solutions के लिए बॉयलर, टर्बाइन, इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी), सहायक के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग के साथ-साथ संबंधित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल कार्य शामिल रहेगा.
L&T शेयर अपडेट
L&T के स्टॉक अपडेट की बात करें तो मंगल को गिरावट पर खुलने के बाद कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 19 फीसदी और 6 महीने में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. L&T के शेयर का 52 वीक हाई 3948.60 रुपये और 52 वीक लो 3031.25 रुपये है.