Rahul Sharma’s Multibagger Stock Picks : बाजार के टेक्निकल सेट-अप पर चर्चा करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी में पिछले 5-6 दिनों में जिस तरह की हरकत देखने को मिली है उसको देख कर लगता है कि निफ्टी में जब तक 23800 का स्तर नहीं देखने को मिलेगा तब तक राहत नहीं मिलने वाली है। आज और कल की बात करें तो निफ्टी के लिए 23970 पर सपोर्ट है। लेकिन अगर ब्रॉडर मार्केट यानी निफ्टी 500 को देखें को वहां अभी भी बजट के दिन का लो देखने को नहीं मिला है। निफ्टी 500 के चार्ट पर एक हायर लो बना है। इससे कहीं न कहीं ये संकेत मिल रहा है बाजार में बिकवाली की रफ्तार थोड़ी कम होती दिख रही है। ऐसे में जब तक निफ्टी में 23800 का स्तर टूट नहीं जाता तक इसमें एक बाउंस बैक की संभावना बनी हुई है। इस बाउंस बैक में निफ्टी 1-2 दिन में 24500 के स्तर पर जाता दिख सकता है। इस समय निफ्टी का रिस्क रिवॉर्ड अच्छा दिख रहा है।
मार्केट का फोकस अब बाकी बचे नतीजों पर रहेगा
राहुल का कहना है कि मार्केट थोड़ा डिफिकल्ट जरूर है। ये ऐसा दौर है जिसमें अच्छे भाव और अच्छे न्यूज एक साथ नहीं आ रहे हैं लेकिन अब कहीं न कहीं बाजार का फोकस शिफ्ट होता दिखेगा। अमेरिकी चुनाव हो चुके हैं, चाइना का प्रोत्साहन पैकेज आ चुका है। अमेरिका में रेट कट आ चुका है। ऐसे में अब लगता है कि मार्केट का फोकस अब बाकी बचे नतीजों पर रहेगा। इसके साथ आरबीआई भी आगे रेट कट करता दिख सकता है जो आने वाले समय में मार्केट के सेंटीमेंट को बूस्ट करेगा।
बाजार इस करेक्शन का 95 फीसदी दर्द झेल चुका
राहुल का कहना है बाजार इस करेक्शन का 95 फीसदी दर्द झेल चुका है। अब ज्यादा से ज्यादा 4-5 फीसदी की गिरावट और देखने को मिल सकती है। ऐसे में अब कहीं छुपने की जगह ढ़ूढ़ने की जरूरत नहीं है। ये समय डरने के बजाय लालची होने का है। बाजार अगर 24500 के ऊपर निकल जाता है तो बाजार में एक शॉर्ट कवरिंग मूव देखने को मिल सकती है।
राहुल ने आगे कहा कि सेक्टर्स की बात करें तो हमें आईटी में पहला ग्रीन शूट देखने को मिला है। बाजार बेस बना चुका है। आगे आने वाले 8-10 सेशन में स्थितियां और साफ होती दिखेंगी।
स्मॉल कैप आईटी में कोफोर्ज के सेटअप सबसे मजबूत
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि निफ्टी आईटी का करेक्शन तुलनात्मक रूप से कम था। ये अपने अहम मूविंग एवरेजेज के ऊपर आ गया है। एचसीएल टेक और इंफोसिस जैसे लॉर्ज कैप आईटी को डॉलर की मजबूती का फायदा मिलेगा। लेकिन आईटी में बास्केट बना कर चलने की सलाह होगी। इस बास्केट में दो लॉर्ज कैप स्टॉक रखें। लार्ज कैप में एचसीएल टेक का सेटअप सबसे बेहतरीन दिख रहा है। इंफोसिस का सेटअप भी बहुत अच्छा दिख रहा है। वहीं, स्मॉल कैप आईटी में कोफोर्ज के सेटअप सबसे मजबूत दिख रहा है। विप्रो भी यहां से काफी अच्छा दिख रहा। इन चार-पांच आईटी शेयरों का बास्केट अपने पोर्टफोलियो में रखें।
ओबेराय रियल्यटी और हबटाउन के शेयर लग रहे अच्छे
राहुल को निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी काफी अच्छा लग रहा है। उनका कहना है पिछले हफ्ते निफ्टी रियल्टी में काफी बिकवाली हुई थी। लेकिन इस बिकवाली के बाद रियल्टी का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो फिर से अच्छा हो गया है। आरबीआई द्वारा एक रेट कट की उम्मीद है। ध्यान रखना होगा कि जब पिछली बार रेट कट हुआ था तो रियल्टी शेयरों में आगे आने वाले महीनें में काफी अच्छी तेजी आई थी। अगर आप पोजीशनल इन्वेस्टर हैं तो रियल्टी शेयरों में निवेश किया जा सकता है। इस सेक्टर में राहुल को ओबेराय रियल्यटी और हबटाउन के शेयर बहुत अच्छे लग रहे हैं। हबटाउन में 400 रुपए के लक्ष्य हासिल हो सकते हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में इसी हफ्ते 3150 रुपए का लक्ष्य मुमकिन
ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर राहुल के अच्छा लग रहा है। उनको लगता है कि इस शेयर में 3150 रुपए का लक्ष्य इस हफ्ते में ही देखने को मिल सकता है। लॉन्ग पोजीशन के लिए 2860 रुपए पर स्टॉप-लॉस लगाएं। टाटा मोटर्स में भी राहुल को बाउंस बैक की उम्मीद दिख रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।