इन दिनोंब अगर आप टैक्स बचाने के साथ कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैस सुरक्षित रहे तो टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) और पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए सही हो सकती हैं।
NSC स्कीम में टैक्स छूट के साथ सालाना 7.70% का ब्याज मिल रहा है। NSC स्कीम में भी 5 साल के लिए निवेश करना होता है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
- पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर 7.7% सालाना ब्याज मिल रहा है।
- इसमें ब्याज का कैलकुलेशन सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है।
- NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होता है।
- इस अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है।
- इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इससे पहले आप स्कीम से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
- आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस स्कीम्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
5 साल की FD पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ टैक्स सेविंग FD 5 साल में मैच्योर होती है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।
FD में पैसा लगाने से पहले इन 4 बातों का ध्यान रखना जरूरी…
एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा यदि आप किसी एक बैंक में एफडी में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 9 FD और 50,000 रुपए की 2 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी। ब्याज का विड्रॉल बैंक में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज का विड्रॉल करने का ऑप्शन था, अब कुछ बैंक में मासिक विड्रॉल भी कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।
FD पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी देखें आप अपनी FD पर लोन भी ले सकते हैं। इसके तहत FD की वैल्यू का 90% तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी FD की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है। अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी FD पर 6% ब्याज मिल रहा है तो आपको 7 से 8% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
सीनियर सिटीजन को ज्यादा मिलता है ब्याज ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50% तक ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन है तो आप उनके नाम पर FD करवाकर ज्यादा फायदा कमा सकते हैं।