Epigral Limited Q2 Results: केमिकल मैन्युफेक्चरर एपिग्रल लिमिटेड ने वीकेंड को सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना बढ़ा है. साथ ही कंपनी की आय में भी 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में भी सालाना आधार पर 65 फीसदी का इजाफा हुआ है. तिमाही के अलावा छमाही में भी कंपनी के मुनाफे में 139 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एपिग्रल लिमिटेड का शेयर 3 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट के साथ भीबंद हुआ है.
Epigral Limited Q2 Results: 111% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में भी हुई बढ़ोतरी
एपिग्रल लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 111 फीसदी बढ़कर 81 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 38 करोड़ रुपए था. एपिग्रल का रेवेन्यू 632 करोड़ रुपए हो गया है. बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 479 करोड़ रुपए था. कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर छह फीसदी और क्षमता उपयोग 83 प्रतिशत रहा है का इजाफा हुआ है. पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 166 करोड़ रुपए हो गया है.
Epigral Limited Q2 Results: 108 करोड़ रुपए से बढ़कर 178 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा
एपिग्रल लिमिटेड को कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 108 करोड़ रुपए से बढ़कर 178 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन 23 फीसदी से बढ़कर 29 फीसदी बढ़ गया है. छमाही की बात करें तो कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये 203 करोड़ रुपए से बढ़कर 355 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन 22 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है.
Epigral Limited Q2 Results: इस साल 113.97 फीसदी बढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 133.03% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 3.16 फीसदी या 68.60 अंकों की गिरावट के साथ 2103.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.33 % या 72.25 अंक टूटकर 2,100.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,406.75 रुपए और 52 वीक लो 888.10 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 113.97% तक उछाल आ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 67 फीसदी तक चढ़ चुका है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 133.03% रिटर्न दिया है.