NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जल्द ही खुलने वाला है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी आगामी 11 नवंबर को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP), सेबी के पास जमा करा सकती है। बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी है। सोमवार 11 नवंबर को RHP दाखिल करने का मतलब होगा कि जिन लोगों ने शुक्रवार 8 नवंबर तक एनटीपीसी के शेयर खरीदे हैं, उन्हें ही NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में शेयरधारक कोटा के लिए योग्य माना जाएगा।
कंपनी को हाल ही में मार्केट रेगुलेटर SEBI से 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। इसने 18 सितंबर, 2024 को आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट डॉक्यूमेंट दाखिल किए थे।
NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ में शेयरधारकों का कोटा भी होगा। इसलिए, जिनके पास RHP दाखिल करने की तारीख तक एनटीपीसी के शेयर हैं, वे आईपीओ में शेयरधारक कोटे से भाग ले सकते हैं। शेयरधारकों के कोटे के अलावा, IPO में कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी कोटा होगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों को बाकी शेयरधारकों के मुकाबले कुछ डिस्काउंट में शेयर दिए जा सकते हैं।
NTPC Green Energy IPO: खुलने की तारीख
कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि IPO इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीओ सोमवार 18 नवंबर को बोली के लिए खोला जा सकता है। IPO के प्राइस बैंड का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा।
NTPC Green Energy IPO: एनालिस्ट्स की क्या है राय
ICICI Securities ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में NTPC की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। उसने कहा, “एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 3.2 गीगावॉट (GW) है। 12 GW के कॉन्ट्रैक्टेड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 11 GW के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एनईजीएल न सिर्फ यूटिलिटी-स्केल आरई प्रोजेक्ट्स लगाने का प्लान बना रही है बल्कि इसने कंपनियों और पीएसयू से भी समझौते किए हैं। इसके तहत यह उनकी कैप्टिव रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरतें पूरी करेगी।”
पोर्टफोलियो में विंड और सोलर दोनों शामिल
इस आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल NREL के लिए होगा। कुछ पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा, जबकि कुछ का सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पोर्टफोलियो में विंड और सोलर दोनों तरह के पावर शामिल हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट्स छह से ज्यादा राज्यों में स्थित हैं। IDBI Capital Markets, HDFC Bank, IIFL Securities और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।