Market Next Week : शुक्रवार 8 नवंबर को समाप्त हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। ब्रॉडर इंडेक्सेस ने प्रमुख इंडेक्सेस से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 156.15 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सेस क्रमशः 0.7 प्रतिशत, 0.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत गिर गये। विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors (FIIs) ने नवंबर महीने में भी अपनी बिकवाली जारी रखी और सप्ताह के दौरान उन्होंने 14,485.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने 9,239.03 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी मीडिया में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 4 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स के शेयरों में दिखी 15-57 परसेंट की बढ़त
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें शामिल प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, भारत बिजली, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, थंगमायिल ज्वैलरी, पॉली मेडिक्योर, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, फ्यूजन फाइनेंस, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, एचआईएल, अपार इंडस्ट्रीज, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के साथ त्रिवेणी टर्बाइन, यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सर्विसेस 10-16 प्रतिशत के बीच गिरावट नजर आई।
दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, आईटीआई, सियाराम सिल्क मिल्स, विम्ता लैब्स, इनोवा कैपटैब, लांसर कंटेनर्स लाइन्स, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, धानी सर्विसेज, डीसीएम श्रीराम, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयरों में 15-57 प्रतिशत के बीच बढ़त देखने को मिली।
अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल?
LKP Securities के रूपक डे का सोमवार के लिए बाजार पर नजरिया
रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में 24,000 का स्तर इंडेक्स के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। यदि यह इस स्तर से ऊपर रहता है, तो निफ्टी बुल्स अभी भी मोमेंटम हासिल कर सकते हैं। हालाँकि, 24,000 से नीचे गिरने पर ये बाजार को और कमजोर कर सकता है।
RSI इंडिकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर में बना हुआ है। ये दर्शाता है कि शॉर्ट टर्म मोमेंटम मजबूत रहने की संभावना है। निकट अवधि में, इंडेक्स 24,500 तक चढ़ सकता है। लेकिन 24,000 से नीचे गिरने से बाजार में और करेक्शन आ सकता है।
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का सोमवार के लिए बाजार पर नजरिया
जतिन गेडिया ने कहा कि डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी 23800 से 24500 तक की बढ़त को फिर से हासिल करने की प्रक्रिया में है। वर्तमान में यह 61.82% Fibonacci रिट्रेसमेंट लेवल (24090) के आसपास कारोबार कर रहा है। ये लेवल इंडेक्स को सपोर्ट और होल्डिंग प्रदान कर सकता है। इससे आगे ये और ऊपर चढ़ सकता है। इसके 23970 के नीचे गिरने से स्ट्रक्चर कमजोर होने की आशंका बनी हुई है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का सोमवार के लिए बाजार पर नजरिया
नागराज शेट्टी ने कहा कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बना हुआ नजर आया। इसमें 24500 का महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस बरकरार रहा। बाजार रेजिस्टेंस जोन से ऊपर टिकने में नाकाम रहा। हालांकि, तकनीकी रूप से यह कैंडल पैटर्न यहां से बड़ी गिरावट का कोई संकेत नहीं दिखा रहा है, लेकिन कुछ और कंसोलिडेशन या थोड़ी गिरावट से ये 23800 या मामूली रूप से उसके नीचे गिर सकता है।
बाजार में शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी के साथ शॉर्ट टर्म ट्रेंड जोखिम बना हुआ है। जब तक निफ्टी 24500 के स्तर से ऊपर नहीं निकल जाता, तब तक इसमें सार्थक तेजी की उम्मीद नहीं है। निचले स्तर पर निफ्टी को 23800 के स्तर के आसपास समर्थन मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)