वीकली आधार पर बाजार ने पिछले हफ्ते की बढ़त गंवाई और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। बीते हफ्ते सेंसेक्स 0.30 फीसदी और निफ्टी 0.64 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसे रहेगी आइए जानते है क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Motilal Oswal Financial के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि एफआईआई की बिकवाली और जियोपॉलिटिकल टेंशन ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है। हालांकि यूएस में ट्रंप की वापसी भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि आगे भी ग्लोबल फैक्टर मिलेजुले रह सकते है। बाजार आगे तिमाही नतीजों पर फोकस करता नजर आ सकता है।
Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ ने बाजार को निराश किया है। एफएमसीजी सेक्टर, ऑटो सेक्टर इनमें चिंताए नजर आ रही है। बाजार अगले हफ्ते तक स्थिर रह सकता है। हालांकि बाजार की नजर अगले हफ्ते आने वाले सीपीआई डेटा पर बाजार की नजर रहेगी।
अगले हफ्ते इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
सिद्धार्थ खेमका की पसंद
ICICI Bank- खरीदें, 1500 रुपये टारगेट
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक ने अच्छे नतीजे पेश किए है। इस स्टॉक में हमारी खरीदारी की राय है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1500 रुपये है। बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है और NIM में अच्छी रिकवरी आई है। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ भी काफी अच्छी है।
Coforge- खरीदें, 10000 रुपये टारगेट
बीएसएफ , ट्रैवल, इंश्योरेंस कंपनी ने सभी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का ऑर्डर फ्लो भी काफी अच्छा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी बेहतर करता नजर आएगा। लिहाजा इसमें खरीदारी की राय होगी।
CAMS- खरीदें, 5500 रुपये टारगेट
दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए है। 87 फीसदी रेवेन्यू म्यूचुअल फंड से आता है। म्यूचुअल फंड को लेकर कंपनी की स्ट्रक्टचरल ग्रोथ कंपनी के लिए अच्छी है। अगले 3-4 साल में कंपनी को अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें खरीदारी की जा सकती है।
नरेंद्र सोलंकी की पसंद
M&M- खरीदें, 3250 रुपये टारगेट
नरेंद्र सोलंकी को एमएंडएम का शेयर काफी पसंद आ रहा है। अक्टूबर में कंपनी के ऑटो सेल्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने नए लॉन्च भी काफी बेहतर है। आगे मोमेंटम जारी रह सकते है। इस शेयर में लंबी अवधि के लिए भी निवेश किया जा सकता है। लिहाजा इसमें खऱीदारी करें ।
Jindal Stainless- खरीदें, 870 रुपये टारगेट
मेटल और माइनिंग सेगमेंट की ये कंपनी आगे बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखती है। कैपिसिटी को बढ़ा रही है। मार्जिन पर भी सुधार दिख रहा है। मैनेजमेंट के गाइडेंस भी काफी अच्छे है। मिडियम से लॉन्ग टर्म में कंपनी अच्छा करते नजर आ सकती है।
Tejas Networks- खरीदें, 1650 रुपये टारगेट
तेजस ने BSNL के नेटवर्क के लिए अपने 4जी/5जी आरएएन शिपमेंट में तेजी लाई है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में तेजस ने 30 हजार से अधिक साइट्स पर काम किया और कुल मिलाकर बीएसएनएल नेटवर्क पर 58 हजार साइट्स शिप की हैं। रेलवे में भी काफी अच्छा काम कर रही है। लंबी अवधि में कंपनी की ग्रोथ बेहतर रहेगी। लिहाजा इसमें खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।