चीन में सरकारी फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) ने स्थानीय सरकारी कर्ज की सीमा बढ़ाकर 839 अरब डॉलर करने के स्टेट काउंसिल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में फाइनेंशियल एंड इकोनॉमिक अफेयर्स कमेटी के वाइस चेयरमैन जु हॉन्गकाई ने बताया कि डेट स्वाप प्लान तीन साल का है और इससे चीन को अगले 5 साल के दौरान काफी हद तक इंटरेस्ट पेमेंट कम करने में मदद मिलेगी।
कर्ज के मोर्चे पर राहत
कई जानकार इसे हाल के वर्षों मे कर्ज घटाने के लिए चीन का सबसे पहला मजबूत उपाय बता रहे हैं। इस कदम से स्थानीय सरकारों के लिए काम करने की गुंजाइश बढ़ सकेगी और इकोनॉमी को बेहतर तरीके से विकसित करने और लोगों की आजीविका के लिए उपाय करने में मदद मिलेगी। चीन के वित्त मंत्री लान फोआन ने बताया कि इस उपाय के बाद स्थानीय सरकारों का छिपा हुआ कर्ज या ऑफ-बैलेंस शीट लाइबिलिटीज 14.3 लाख करोड़ युआन से घटकर 2.3 लाख करोड़ युआन तक पहुंच सकता है।
ग्रीन उपायों पर भी फोकस
चीन ने इकोनॉमी को 2060 तक कार्बन-मुक्त करने का वादा किया है। चीन की सरकार कार्बन-फ्री माहौल को बढ़ावा देने के लिए नया ऊर्जा कानून पास कर रही है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के मुताबिक, नए कानून से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। कई एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में चीन को राहत पैकेज और बढ़ाना होगा।