Multibagger Share: वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने इस टाइम पीरियड में 3484 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2024 में अब तक शेयर 2000 प्रतिशत चढ़ा है। यह कंपनी है आयुष वेलनेस (Aayush Wellness)। इसे पहले आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी इनोवेटिव, नेचुरल वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस क्रिएट करती है।
आयुष वेलनेस न्यूट्रास्यूटिकल्स एंड सप्लीमेंट्स, ब्यूटी एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स, हर्बल हेल्थ सॉल्यूशंस, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर बिजनेस में है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। साथ ही लगभग 50 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया गया है। यह कंपनी का पहला राइट्स इश्यू है।
एक साल में ₹3 से ₹115 पर पहुंचा शेयर
बीएसई के डेटा के मुताबिक, आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 7 नवंबर 2024 को 115.05 रुपये पर बंद हुई। वहीं एक साल पहले यानि 7 नवंबर 2023 को कीमत 3.21 रुपये थी। इस तरह पिछले एक साल का रिटर्न बना 3484 प्रतिशत। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट लगभग 18 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 36 लाख रुपये हो गया होगा।
8 नवंबर को Aayush Wellness शेयर में लगा अपर सर्किट
आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 3 महीनों में 240 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। 8 नवंबर को बीएसई पर शेयर में 2 प्रतिशत तेजी है और 117.35 रुपये पर अपर सर्किट लगा है। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है।
बोनस शेयर की डिटेल
कंपनी के बोर्ड ने 29 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर 1,62,25,000 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे, यानि कि उन्हें रिकॉर्ड डेट तक उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।