Indian Hotels stocks : नतीजों के बाद आज इंडियन होटल्स के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात की। दूसरे तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे है। Q2 में कंपनी की आय 27 फीसदी बढ़ी है। 307 करोड़ रुपए के एकमुश्त गेन से मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 41 फीसदी और मार्जिन 3 फीसदी बढ़कर 27.5 फीसदी रही है। इस अवधि में ऑक्यूपेंसी भी 71 फीसदी रही है। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल।
कपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के दूसरी छमाही में डबल डिजिट आय ग्रोथ संभव है। दूसरी छमाही में 30 फीसदी ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है। वहीं, विदेशी टूरिस्ट ग्रोथ 8-9 फीसदी रहने की उम्मीद है। घरेलू टूरिज्म और फैस्टिव सीजन से डिमांड मजबूत रहने की संभावना है।
कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे कंपनी के लिए काफी अहम हैं। तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर कंपनी ऑप्टीमिस्टिक है। कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा TAJ ब्रांड से आता है। कोविड के बाद से TAJ ब्रांड की डिमांड ग्रोथ बढ़ी है। GINGER ब्रांड से 40 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। आय और मुनाफा ग्रोथ में जिंजर का भी बड़ा योगदान है। ताज के बाद अब GINGER ब्रांड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आज इंडिया होटल्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। 12.40 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 43.35 रुपए यानी 6.34 फीसदी की तेजी के साथ 728 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का वॉल्यूम 16,735,375 शेयर और मार्केट कैप 103,668 करोड़ रुपए है।
इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में करीब 6 फीसदी और 1 महीने में 6.5 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 66 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में ये शेयर करीब 80 फीसदी और तीन साल में 252 फीसदी भागा है।
घरेलू ब्रोरेज फर्म शेयरखान भी इंडियन होटल्स पर बुलिशा है। ब्रोकरेज ने 7 नवंबर 2024 को जारी अपनी शोध रिपोर्ट में इस शेयर को 805 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।