Uncategorized

बिक्री और आमदनी घटी तो सेल का घट गया मुनाफा, शेयरों पर दिखा तेज असर

नई दिल्ली: भारत सरकार की महारात्न कंपनी सेल (SAIL) के मुनाफे में 31% की गिरावट आई है। कई इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट (Integrated Steel Plant) चलाने वाली कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ अब घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया है। इस वजह से आज सुबह बीएसई में सेल के शेयरों में 6 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई।

क्या रहा सेल का रिजल्ट

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न स्टील कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की आमदनी घटने से इसका मुनाफा नीचे आया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने गुरुवार को जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,305.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। आलोच्य अवधि में इसकी कुल आय घटकर 24,842.18 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 29,858.19 करोड़ रुपये थी। यह 16.8% की कमी है।

स्टील प्रोडक्शन भी घट गया

इस तिमाही में कंपनी का खर्च 23,824.07 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 27,768.60 करोड़ रुपये था। यही नहीं, बीती तिमाही में इसका क्रूड स्टील प्रोडक्शन भी मामूली रूप से घटकर 47.6 लाख टन रहा है। आलोच्य अवधि में इसकी बिक्री भी एक साल पहले के 47.7 लाख टन से घटकर 41 लाख टन रह गई है।

अगली छमाही बेहतर परिणाम देगी

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही अधिक आशाजनक परिणाम लेकर आएगी। इस्पात आयात में अपेक्षित गिरावट और जीडीपी एवं पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि के साथ दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।’’

क्या है शेयर का हाल

बीएसई में कल सेल का शेयर 123.30 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 120 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में गिरते गिरते 115 रुपये पर आ गया। यह 6.73 फीसदी की गिरावट है। हालांकि बाद में थोड़ा सुधर कर यह 120.20 रुपये तक चढ़ा। सुबह सवा 10 बजे यह 119.20 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top