Uncategorized

स्विगी का IPO दो दिन में 0.35 गुना सब्सक्राइब: ACME सोलर होल्डिंग्स का इश्यू 0.74 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

 

  • Hindi News
  • Business
  • Swiggy ACME Solar Holdings IPO Subscription Status Update; GMP | Lisitng Date Lot Size

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में स्विगी का IPO टोटल 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.84 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 0.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।

 

वहीं, ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO दो दिन में टोटल 0.74 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.16 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) 0.33 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.59 गुना सब्सक्राइब हुआ।

13 नवंबर को दोनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

1. स्विगी लिमिटेड स्विगी IPO के जरिए 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपए के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपए के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक स्विगी लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹371-₹390 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 38 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹390 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,660 इन्वेस्ट करने होंगे।

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़ा वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपनी लागत को काबू में रखने के चलते घाटा कम करने में मदद मिली है।

हालांकि, स्विगी का प्रदर्शन जोमैटो की तुलना में कम है, फिर भी उसने FY24 में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंतर को कम किया है। जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि स्विगी का रेवेन्यू 11,247 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह, जोमैटो ने 351 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि स्विगी का घाटा 2,350 करोड़ रुपए रहा था।

2. ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ACME सोलर होल्डिंग्स IPO के जरिए टोटल ₹2,900 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹2,395 करोड़ के 82,871,973 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹505 करोड़ के 17,474,049 शेयर बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक ACME सोलर होल्डिंग्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹275-₹289 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 51 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹289 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,739 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 663 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹191,607 इन्वेस्ट करने होंगे।

जून 2015 में स्थापित हुई थी ACME सोलर होल्डिंग्स CME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड जून 2015 में स्थापित हुई थी, जो रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से बिजली बनाती है। कंपनी भारत में विंड और सोलर एनर्जी से बिजली बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप, ऑपरेशन और मेंटेनेंस करने का काम करती है।

दोनों IPO में 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व दोनों कंपनियों ने अपने-अपने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

 

खबरें और भी हैं…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%