Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- आज SBI के नतीजे आएंगे। CNBC- आवाज़ के पोल के मुताबिक NII 5% बढ़ सकता है। मुनाफा 12% बढ़ने की उम्मीद है। NIM फ्लैट रह सकते हैं। टाटा मोटर्स के नतीजे भी आज आयेंगे। CNBC-TV18 के अनुमान के मुताबिक कमजोर वॉल्यूम और JLR में प्रोडक्शन इश्यू के चलते टाटा मोटर्स के मुनाफे और आय में दबाव मुमकिन है। लिहाजा इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IRCON INTERNATIONAL और CUMMINS INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) IRCON INTERNATIONAL (RED)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटड मुनाफा 251 करोड़ रुपये से घटकर 206 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,022 करोड़ रुपये से घटकर 2,447 करोड़ रुपये रही।

 

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 454.6 करोड़ रुपये से गिरकर 281.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,265.3 करोड़ रुपये से गिकर 3,992 करोड़ करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में आय 938 करोड़ रुपये से गिरकर 805 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 67 करोड़ रुपये से गिरकर 17 करोड़ रुपये रहा

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 178.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 212.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 865 करोड़ रुपये से बढ़कर 890.6 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 145.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,663 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,002 करोड़ रुपये रहे।

वीरेंद्र कुमार की टीम

आज चीन के नेशनल पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है। चीन से बड़े राहत पैकेज की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी देखने को मिली। कॉपर का भाव $4.40/Lbs के करीब पहुंचा

आज चीन के नेशनल पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है। चीन से बड़े राहत पैकेज के ऐलान की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी दिख रही है। कॉपर का भाव $4.40/Lbs के करीब पहुंचा। कंपनी ने डेपो वैनेडियम और ग्रेफाइट ब्लॉक के लिए बोली जीती। सन्यासीकोप्पा कोबाल्ट, मैंगनीज, आयरन ब्लॉक के लिए बोली जीती

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 489 करोड़ रुपये से बढ़कर 852.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 5,038.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,672.7 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 450 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1870 करोड़ रुपये से बढ़कर 2450 करोड़ रुपये रही

5) ADITYA BIRLA FASHION AND RETAIL (RED)

सालाना आधार पर Q2 में कंपना का घाटा 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3220 करोड़ रुपये से बढ़कर 3640 करोड़ रुपये रही

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%