Share Markets Updates: अमेरिकी फेड पॉलिसी में एक बार फिर ब्याज दरों को घटाया गया है. लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की गई है, जो कि एक अच्छी बात है. इस बार फेड के सभी सदस्य रेट कट के पक्ष में थे. इससे ग्लोबल बाजारों का मूड पॉजिटिव रहा है. ऐसे में शुक्रवार (8 नवंबर) को शेयर बाजार कैसे खुलेंगे, इस पर सभी लोगों की नजर रहेगी. आज बाजार के लिए कई अहम ट्रिगर्स हैं. इसमें फेड की ओर से रेट कट्स शामिल हैं. फेड ने ब्याज दरें 0.25% घटाईं, आगे भी कटौती के संकेत दिए हैं. इसके अलावा नैस्डैक, S&P रिकॉर्ड स्तर पर लेकिन डाओ लाइफ हाई से फिसला है. वहीं निफ्टी में SBI, Tata Motors समेत वायदा के 7 नतीजे आएंगे.
गुरुवार को बाजार का हाल
निफ्टी 284 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 400 अंक गिरकर 51,916 पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और मिले-जुले वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.