Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लगभग 1114.72 करोड़ रुपये साइज वाला यह IPO 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एंकर इनवेस्टर 12 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 19 नवंबर को और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 21 नवंबर को होगी।
IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अपर प्राइस बैंड पर ओएफएस की वैल्यू लगभग 564.72 करोड़ रुपये होगी।
क्या करती है कंपनी
जिंका लॉजिस्टिक्स, ट्रक ऑपरेटर्स के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। जिंका का प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स, फ्लीट मैनेजमेंट, लोड मैचिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए अनुरूप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। टोलिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 32.92 प्रतिशत है।