फेड के फैसले के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स बंद हुए। एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि अच्छे संकेत भी भारतीय बाजारों में जोश नहीं भर पा रहें । गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। अब से कुछ देर में आने वाले चीन के राहत पैकेज पर नजरें है। टेक कंपनियों की तेजी से नैस्डेक रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। नैस्डेक इंडेक्स पहली बार 19000 के पार बंद हुआ।
बैंक शेयरों में मुनाफावसूली से डाओ जोन्स में दबाव बना है । कल एक्सचेंजों पर 1,678 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। 20 दिनों के औसत से 34% ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ। अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। अमेरिका में ब्याज दरें घटकर 4.50% – 4.75% हुईं। बाजार को दिसंबर में भी 0.25% कटौती की उम्मीद है।
क्या बोले जेरोम पॉवेल?
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 49.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 39,445.60 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.38 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.95 फीसदी चढ़कर 23,632.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 21,091.94 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 3,497.10 के स्तर पर दिख रहा है।