Markets

Bank of England ने फिर घटाई ब्याज दरें, मंहगाई में गिरावट के चलते लिया फैसला

Bank of England Cuts Main Interest Rate: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी मुख्य ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.75 फीसदी पर लाने का फैसला किया गया। मुद्रास्फीति में पिछले एक साल में आई गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि पिछले तीन महीनों में दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की गई है।

अगस्त में भी एमपीसी ने कोविड महामारी के बाद पहली बार ब्याज दर में कटौती की थी। कोविड काल और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ब्रिटेन में मुद्रास्फीति कई दशकों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी जिससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाई थी। हालांकि सितंबर महीने में मुद्रास्फीति घटकर 1.7 फीसदी पर आ गई जो बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो फीसदी के तय लक्ष्य से कम है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा भी गुरुवार को बाद में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यूके की नई लेबर सरकार के टैक्स बढ़ाने वाले बजट और अमेरिका में राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक फैसलों के कारण अगले साल ब्याज दरों में ज्यादा कटौती मुश्किल हो सकती है।

अगस्त में बैंक ऑफ इंग्लैंड की 9-सदस्यीय समिति ने पहली बार कोरोना महामारी के बाद ब्याज दरों में कटौती की थी। कोरोना के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने महंगाई बढ़ने पर ब्याज दरें तेजी से बढ़ाईं, क्योंकि सप्लाई की समस्याएं और रूस-यूक्रेन युद्ध ने ऊर्जा की कीमतों में उछाल ला दिया था। अब जब महंगाई घट रही है, कई केंद्रीय बैंक धीरे-धीरे ब्याज दरें कम कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top