RVNL September Quarter Results: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 प्रतिशत गिरकर 286.89 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 394.42 करोड़ रुपये था। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4,854.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 4,914.32 करोड़ रुपये था।
RVNL का शेयर 7 नवंबर को बीएसई पर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 477.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 99,500 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 200 प्रतिशत की तेजी देखी है। 2 सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत उछली है।
3 वर्षों में RVNL शेयर 1215% मजबूत
RVNL में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का शेयर एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 वर्षों में कीमत 1215.56 प्रतिशत मजबूत हुई है। 2 साल में शेयर 840 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2024 में अब तक कीमत 162.17 प्रतिशत चढ़ी है।
FY25 की पहली छमाही के आंकड़े
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर कम होकर 510.82 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 737.51 करोड़ रुपये था। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले गिरावट के साथ 8,928.75 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 10,485.89 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।