दो दिनों के बाद आज बाजार में चौतरफा गिरावट नजर आई। शेयरों पर नजर डालें तो हिंडाल्को, ट्रेंट, ग्लेमार्क फार्मा, मेट्रोपोलिस हेल्थ और मुथूट फाइनेंस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, गुजरात गैस, चंबल फर्टिलाइजर्स और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। नवीन फ्लोरीन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पेट्रोनेट एलएनजी, मैक्स फाइनेंशियल और महानगर गैस के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्यूनिकेशंस, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीएएमएस और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Copper
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 280 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.65 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 11/14 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hindustan Aeronautics Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4385 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4445 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का चार्ट का चमत्कार शेयरः Colgate
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में कोलगेट पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2911 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2940 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2850 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः CDSL
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सीडीएसएल के स्टॉक में 1598 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1800 रुपये तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)