NCC September Quarter Results: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 102 प्रतिशत बढ़कर 174.79 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 86.49 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,195.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 4719.61 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि सितंबर 2024 तिमाही में एनसीसी लिमिटेड के खर्च बढ़कर 4974.28 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 4622.57 करोड़ रुपये के थे।
NCC शेयर में 3% तेजी
NCC के शेयर में 7 नवंबर को तेजी है। शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 317.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में इसने 321.90 रुपये का हाई देखा। कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत दोगुने से ज्यादा हो चुकी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
FY25 की पहली छमाही में कितना मुनाफा
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के दौरान NCC का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 361.29 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 231.30 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 9,158.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 छमाही में रेवेन्यू 8121.47 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में खर्च 8742.14 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 छमाही में 7853.02 करोड़ रुपये के थे।