234
Dealing Room Check: ट्रेंट का शेयर नतीजों के बाद 6 परसेंट से ज्यादा टूटा। आय और मार्जिन अनुमान से कम निकले। मैनेजमेंट ने डिमांड सुस्त पड़ने के संकेत दिए। उधर दूसरी तिमाही में M&M के नतीजे अच्छे रहे। प्रॉफिट और रेवेन्यू में 13 परसेंट की बढ़ोतरी नजर आई। सब्सिडियरी नोवेलिस के खराब नतीजों के बाद हिंडाल्को 8 परसेंट टूट गया। इस गिरावट के साथ ही ये शेयर वायदा का टॉप लूजर बना। EBITDA गाइडेंस सस्पेंड करने से बाजार निराश दिखाई दिया। हालांकि नतीजों के बाद टाटा स्टील में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई (SBI) और बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने एसबीआई (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि नतीजों से पहले शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 875-880 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 340-360 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक कंपनी द्वारा फंड जुटाने का एलान जल्द हो सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)