सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 2.9% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 6.7% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 4.3% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Swan Energy
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 548 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 625 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 490 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY IDBI Bank
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 86 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 84.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 93 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Properties
हरीश जुजारे ने इसमें 2824 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2780 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Chambal Fertilizer
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 526 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 590 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 504 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEML
हरीश जुजारे ने इसमें 4309 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4000 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Navin Fluorine
हरीश जुजारे ने इसमें 3546 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3760 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3440 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।