Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल M&M और ट्रेंट के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। M&M के मुनाफे में एक परसेंट का दबाव संभव है। लेकिन मार्जिन में सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही ल्यूपिन और इंडियन होटल समेत वायदा की 9 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। लिहाजा इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA STEEL और Bank of Baroda सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

कंपनी Q2 में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी का सालाना आधार पर Q2 में 6511 करोड़ घाटे के मुकाबले 758 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में आय 55682 करोड़ रुपये से गिरकर 53905 करोड़ रही

 

2) APOLLO HOSPITALS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 249 करोड़ रुपये से बढ़कर 395.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,589.3 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 627 करोड़ रुपये से बढ़कर 815.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 14.6% रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 3781 करोड़ रुपये से बढ़कर 3793 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 11267 करोड़ रुपये से बढ़कर 11277 करोड़ रुपये रही

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 329 करोड़ रुपये से घटकर 306.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,450 करोड़ रुपये से घटकर 3,781 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 536 करोड़ रुपये से घटकर 514.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 13.6% रही

5) CHAMBAL FERTILISERS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 5,385.5 करोड़ रुपये से घटकर 4,346.2 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 615 करोड़ रुपये से बढ़कर 790.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 18.2% रही। Q2 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 536.4 करोड़ रुपये रहा

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 70.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,890.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये रही

7) AADHAR HOUSING FINANCE (GREEN)

कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी की NII 20% ज्यादा रही जबकि सालाना आधार पर मुनाफा 15% ज्यादा रहा

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 177.2 करोड़ रुपये से घटकर 122.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,956.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,951.4 करोड़ रुपये रही

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 105.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,527.4 करोड़ रुपये से घटकर 2,169.8 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड आय 261.09 करोड़ रुपये से घटकर 187.65 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 69.44 करोड़ रुपये से घटकर 26.98 करोड़ रुपये रहा

वीरेंद्र कुमार की टीम

निफ्टी FMCG 200DEMA पर पहुंचा। रिवर्सल का मजबूत कैंडिडेट है। इसमें अगला सप्लाई जोन 5800 रुपये पर संभव है

2) Ambuja Cements (GREEN)

शेयर 20DEMA के पार निकला। इस शेयर में तेजी की उम्मीद है

ये शेयर 20DEMA तक पहुंचा। शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है

4) Bank of Baroda (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में अच्छे नतीजों से सरकारी बैंकों में तेजी कायम रह सकती है

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT शेयर में तेजी की उम्मीद है

6) Container Corp (GREEN)

शेयर 100WEMA तक पहुंचा। शेयर में 850/855 का लेवल अगला सप्लाई जोन है। इसके बाद शेयर 885 तक पहुंच सकता है

पूरे कैपिटल गुड्स शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। शेयर कल सभी एवरेजों के पार निकला। शेयर में 3755 रुपये के ऊपर नया ब्रेकआउट संभव है

कल कुछ कूल-ऑफ के बाद क्लोजिंग अच्छी रही। इसमें अगला सप्लाई प्वाइंट 501 पर था। इसके ऊपर 510-515 में ये खुला है

मेटल शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10) Ultratech Cements (GREEN)

शेयर कल 50DEMA तक पहुंचा। शेयर 11310 रुपये तक पहुंचा तो 200-250 रुपये तक की तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%