Stock Radar: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने मार्केट में शानदार उत्साह भरा है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक-एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 बुधवार को 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,484.05 और सेंसेक्स 1.13 फीसदी के उछाल के साथ 80,378.13 पर बंद हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 6 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में मुनाफावसूली दिख सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे बुधवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
महिंद्रा एंड महिंद्रा, लुपिन, एलेम्बिक फार्मा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, इंडियन होटल्स, एनएचपीसी, आवास फाइनेंसर्स, एबॉट इंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एस्ट्रल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, कोचीन शिपयार्ड, कमिंस इंडिया, एमामी, एमक्योर फार्मा, इनोवा कैपटैब, इरकॉन इंटरनेशनल, आईटीडी सीमेंटेशन, एनसीसी, पेज इंडस्ट्रीज, रेल विकास निगम, सेल, बाजार स्टाइल रिटेल, ट्रेंट, विजय डायग्नोस्टिक सेंटर और वी टेक वाबाग सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के आए नतीजे
Tata Steel Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील को 758.8 करोड़ रुपये कंसालिडेटेड मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 6,511.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 3.25% गिरकर ₹53,904.7 करोड़ पर आ गया। EBITDA की बात करें तो यह 43.9% बढ़कर ₹6,141.3 करोड़ पर पहुंच गया और मार्जिन 3.70 फीसदी उछलकर 11.4% पर पहुंच गया।
Power Grid Corporation of India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावरग्रिड का कंसालिडेटेड मुनाफा 0.3% बढ़कर ₹3,793 करोड़ और रेवेन्यू 0.09% उछलकर ₹11,277.8 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं EBITDA इस दौरान 2.1% की गिरावट के साथ ₹9,701.3 करोड़ और मार्जिन 1.90 फीसदी टूटकर 86% पर आ गया।
Apollo Hospitals Enterprise Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59% बढ़कर ₹395.7 करोड़, रेवेन्यू 15.3% उछलकर ₹5,589.3 करोड़, EBITDA भी 30% बढ़कर ₹815.5 करोड़ और मार्जिन 1.70 फीसदी उछलकर 14.6% पर पहुंच गया।
Chambal Fertilisers and Chemicals Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 40.8% बढ़कर ₹536.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 19.3% टूटकर ₹4,346.2 करोड़ पर आ गया। वहीं EBITDA इस दौरान 28.5% बढ़कर ₹790.2 करोड़ और मार्जिन 6.80 फीसदी उछलकर 18.2% पर पहुंच गया।
Gujarat Gas Q2 (Standalone QoQ)
जुलाई-सितंबर 2024 में तिमाही आधार पर गुजरात गैस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 6.92% की गिरावट के साथ ₹307 करोड़, रेवेन्यू 15% की गिरावट के साथ ₹3,781.8 और EBITDA भी 4% फिसलकर ₹514.2 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान मार्जिन 1.60 फीसदी फिसलकर 13.6% पर आ गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नोवेलिस की नेट इनकम 18% की गिरावट के साथ 12.8 करोड़ डॉलर और एडजस्टेड EBITDA भी 5% टूटकर 46.2 करोड़ डॉलर पर आ गया। इस दौरान रोल्ड प्रोडक्ट शिपमेंट्स 1 फीसदी बढ़कर 945 किलोटन पर पहुंच गया।
India Pesticides Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडिया पेस्टिसाइड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.9% उछलकर ₹25.9 करोड़ और रेवेन्यू 13.3% बढ़कर ₹228.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Delta Corp Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डेल्टा कॉर्प का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 61.1% गिरकर ₹27 करोड़ और रेवेन्यू 28.1% फिसलकर ₹187.7 करोड़ पर आ गया।
Kirloskar Ferrous Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड मुनाफा 5% गिरकर ₹77.6 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 6.8% बढ़कर ₹1,666 करोड़ पर पहुंच गया।
Kansai Nerolac Paints Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंसाई नेरोलैक पेंट्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 31.8% गिरकर ₹120 करोड़ और रेवेन्यू 0.3% फिसलकर ₹1,951.4 करोड़ पर आ गया।
Sonata Software Q2 (Consolidated QoQ)
जुलाई-सितंबर 2024 में तिमाही आधार पर सोनाटा सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.8% बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 14.1% गिरकर 2,169.8 करोड़ रुपये पर आ गया।
Blue Star Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ब्लू स्टार का कंसालिडेटेड मुनाफा 35.7% बढ़कर 96.1 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 20.4% बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Usha Martin Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ऊषा मार्टिन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.2% की गिरावट के साथ ₹109.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 13.6% बढ़कर ₹891.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Endurance Technologies Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंड्योरेंस टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 31.3% की बढ़ोतरी के साथ ₹203 करोड़ और रेवेन्यू 14.4% उछलकर ₹2,912.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Avalon Technologies Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एवलॉन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 140.1% उछलकर ₹17.5 करोड़ और रेवेन्यू 36.8% बढ़कर ₹275 करोड़ पर पहुंच गया।
Rain Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेन इंडस्ट्रीज का घाटा बढ़कर ₹65.8 करोड़ से ₹154.9 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी 5.4% गिरकर ₹3,934.3 करोड़ पर आ गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
फार्मा कंपनी ने Wockhardt ने 6 नवंबर को QIP खोलने का ऐलान किया है। इसके तहत फ्लोर प्राइस 1,162.25 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है।
पॉलीकैब ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ₹1,549.66 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत पैकेज 7 (बिहार) के लिए डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क को डेवलप किया जाएगा।
स्टर्लिंग टूल्स ने चीन की Kunshan Guoli Electronic Technology के पूर्ण मालिकाना हक वाली Kunshan GLVAC Yuantong New Energy Technology के साथ एक तकनीकी सहयोग समझौता किया है। यह समझौता देश में एडवांस्ड हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) कॉन्ट्रैक्टर्स और रिले बनाने के लिए है।
इनोवा कैपटैब को जम्मू और कश्मीर सरकार से जम्मू में अपनी आने वाली फैसिलिटी के लिए दवा बनाने का लाइसेंस मिला है।
बल्क डील्स
International Combustion (India)
पैगासस ग्रोथ फंड 1 ने इंटरनेशनल कंबस्शन की में 0.56% हिस्सेदारी ₹1,085.81 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
एक्स-डिविडेंड और स्प्लिट की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स
आज ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, श्रीराम फाइनेंस और सिम्फनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड होंगे। वहीं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों के स्प्लिट का आज एक्स-डेट है।