Uncategorized

Stock Market: ट्रंप की जीत से बैंक, स्मॉलकैप शेयर चढ़े

बुधवार को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डॉनल्ड ट्रंप की वापसी से बैंकों, स्मॉलकैप कंपनियों और ट्रंप मीडिया (ट्रंप की हिस्सेदारी वाली कंपनी) के शेयर में तेजी आई। कॉरपोरेट कर कम रहने, दरें अनुकूल रहने और नियमन में नरमी की उम्मीद से इन शेयरों में तेजी देखने को मिली।

ट्रंप के पूरे चुनावी अभियान में समर्थन देने वाले टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क को सरकारी दक्षता आयोग का प्रमुख बनाने का वादा किया गया था। यही वजह थी कि ट्रंप की जीत के बाद इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के शेयरों में 12.6 प्रतिशत की शानदार तेजी आई। एसऐंडपी 500 और डाउ रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर खुले जबकि स्मॉलकैप रसेल 2000 इंडेक्स से जुड़े वायदा में 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

ब्रिटिश आइल्स और एशिया में आरबीसी वेल्थ मैनेजमेंट के निवेश रणनीति प्रमुख फ्रेडरिक कैरियर ने कहा, ‘बाजार मान रहा है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका में नया उत्साह दिखेगा और कॉरपोरेट करों तथा विनियमन में कुछ राहत के माध्यम से अल्पावधि में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’

ट्रंप मीडिया ऐंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (जिसमें ट्रंप की स्वयं बड़ी हिस्सेदारी है) का शेयर करीब 37 प्रतिशत चढ़ गया, क्योंकि निवेशकों ने कंपनी के ताजा तिमाही परिणामों को नजरअंदाज कर दिया था। तिमाही नतीजों से पता चला था कि कंपनी का राजस्व सिर्फ 10 लाख डॉलर रहा। सितंबर के अंत में उनके शेयरों का मूल्य उनके

सर्वा​धिक निचले स्तर से लगभग तीन गुना बढ़ चुका है और उनकी हिस्सेदारी का अंतिम मूल्य लगभग 5.4 अरब डॉलर था। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की करीब 9 अरब डॉलर की शेयर बाजार वैल्यू उसके दैनिक व्यवसाय से अलग है।
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में भी जीत हासिल कर ली है तथा रीप्रेजेंटेटिव्स में भी बढ़त बनाई है, जिससे राष्ट्रपति के लिए अपने प्रस्तावों को कानून बनाना तथा महत्त्वपूर्ण नियुक्तियां करना आसान हो जाएगा।

सिटी के अमेरिकी इक्विटी रणनीतिकार स्कॉट क्रोनेर्ट ने कहा, ‘बाजार ने रिपब्लिकन के लिए काफी मजबूत जनादेश को भांप लिया है। अब नीतिगत विवरण महत्त्वपूर्ण होंगे, क्योंकि बाजार का ध्यान विनियमन, कर कटौती और अधिक व्यापार-अनुकूल पृष्ठभूमि पर केंद्रित दिख रहा है।’

वॉल स्ट्रीट के ऋणदाताओं जेपी मॉर्गन चेस, बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक की तेजी आई, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू निवेश में सुधार होगा और नियमों में ढील से सौदों में तेजी आएगी।

क्रिप्टोकरेंसी सम​र्थक माने जाने वाले ट्रंप की जीत से बिटकॉइन में शानदार तेजी देखी गई। क्रिप्टो संबं​धित शेयरों कॉइनबेस, माइक्रोस्ट्रैटेजी, रायट प्लेटफॉर्म्स, एमएआरए हो​ल्डिंग्स में 10 से 12 प्रतिशत के बीच तेजी आई।

निजी जेल चलाने वाले जिओ ग्रुप और कोरसिविक की कीमतों में 20 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की तेजी आई, क्योंकि ट्रंप द्वारा अवैध आव्रजन पर कार्रवाई के वादे से हिरासत केंद्रों की मांग बढ़ सकती है। दूसरी ओर, ट्रंप की नाटो से बाहर निकलने की धमकी को याद कर यूरोपीय रक्षा शेयरों में तेजी आई। ट्रंप ने कहा था कि वे उन सहयोगियों का बचाव नहीं करेंगे जो रक्षा बजट नहीं बढ़ाते।

वाहन, ऊर्जा और चीन

मस्क-ट्रंप की नजदीकी के कारण जहां टेस्ला के शेयर में उछाल आई, वहीं अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के शेयरों में गिरावट आई, क्योंकि ट्रंप ने कहा था कि वह इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए 7,500 डॉलर के कर क्रेडिट को समाप्त करने पर विचार करेंगे। रिवियन ऑटोमोटिव में 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई और निकोला का शेयर करीब 1.6 प्रतिशत लुढ़क गया।

अमेरिकी वाहन निर्माताओं फोर्ड और जनरल मोटर्स के शेयरों में 3.3 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। तेल क्षेत्र की प्रमुख कम्पनियों शेवरॉन और एक्सॉन मोबिल में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि नेक्स्टएरा एनर्जी और फर्स्ट सोलर जैसी अमेरिकी अक्षय ऊर्जा कंपनियों में क्रमशः 6 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की गिरावट आई। चीन-अमेरिका तनाव बढ़ने की आशंका के कारण अमेरिका में सूचीबद्ध चीन के शेयरों पर दबाव रहा और आईशेयर्स एमएससीआई चाइना ईटीएफ में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top