बाजार अपने चुनिंदा शेयरों पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का कहना है कि आज की तेजी चालू करेक्शन में एक पुल बैक रैली है। करेक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है। आज बाजार में अमेरिकी चुनाव नतीजों के साथ एक बड़ा इवेंट पूरा हुआ है। अमेरिकी चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। बाजार आज ट्रंप की जीत का जश्न मनाता दिखा है। इस हफ्ते अभी कई बड़े इवेंट हैं। अभी करेक्शन के पूरा होने में काफी समय लगेगा।
खराब क्वालिटी के शेयरों से निकलने का मिल रहा मौका
ट्रंप आगे क्या करेंगे। बाजार पर इसका क्या असर होगा ये अभी किसी को भी पता नहीं हैं। ट्रंप एक बहुत टफ सौदेबाज हैं। उनके बारे में अंदाजा लगाना कभी भी बहुत आसान नहीं रहा है। ऐसे में अगर आपने अपने निवेश में कोई गलती की हुई है तो इस उछाल में निकल लीजिए। ऐसे स्टॉक्स जो आपके पोर्टफोलियो में आ गए हैं और जो नहीं चल रहे हैं या आगे नहीं चल पाएंगे उनसे मौके का फायदा उठाकर निकल लीजिए। उनसे निकल कर आप अपने पोर्टफोलियो को हल्का कर लीजिए और थोड़ा कैश लेकर बैठ जाइए।
जेएसडब्ल्यू इंफ्रा में बनेंगे पैसे, NALCO को एल्यूमिना की सप्लाई में कमी का मिलेगा फायदा
प्रकाश का कहना है कि नतीजों के बाद ऐसी कंपनियों में निवेश के मौके हैं जिनके फंडामेंटल्स अच्छे हैं और नतीजे अच्छे न रहने के बावजूद इनका लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा है। ऐसी कंपनियों में एक कंपनी है जेएसडब्ल्यू इंफ्रा ये कंपनी पोर्ट्स के कामकाज में हैं। एक छोटी कंपनी है। कंपनी के आंकड़ों से पता चलता है कि ये कंपनी आगे अदाणी पोर्ट्स की तरह ही बहुत ही अच्छा करती दिखेगी। NALCO में आगे काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना है। ये कंपनी एल्यूमीनियम के साथ ही एल्यूमिना भी बेचती है। दुनिया में एल्यूमिना की मांग आपूर्ति की तुलना में बहुत ज्यादा है। इसका फायदा NALCO को मिलेगा।
जनवरी-फरवरी तक बाजार रहेगास बहुत वोलेटाइल
बाजार पर बात करते हुए प्रकाश ने आगे कहा कि इस समय से लेकर जनवरी-फरवरी तक बाजार में वोलैटिलिटी काफी ज्यादा रहेगी। इस अवधि में बाजार में डाउन साइड भी थोड़ा ज्यादा रह सकता है। इस करेक्शन में आपको एंट्री के बहुत बेहतर मौके देखने को मिल सकते हैं।
हैपिएस्ट माइंड में निवेश का अच्छा मौका
प्रकाश आईटी को लेकर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि ट्रंप की जीत के बाद अगर अमेरिका में टैक्स कम होते हैं। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती होती है तो वहां की कंपनियों की आईटी पर खर्च बढ़ाने की क्षमता बढ़ेगी। इसका फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिलेगा। लेकिन ट्रंप की नीतियों के चलते अगर अमेरिका में वीजा पॉलिसी और अव्रजन नीतियों में कोई बदलाव होता है तो आईटी कंपनियों को नुकसान भी हो सकता है। लेकिन जो आईटी कंपनीयां पहले से ही वहां प्रेजेंट हैं उनको फायदा मिल सकता है। ऐसे में हैपिएस्ट माइंड जैसी छोटी कंपनियां भी काफी अच्छा करती दिख सकती हैं। हैपिएस्ट माइंड के वैल्यूएशन अभी भी अच्छे है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर बुलिश नजरिया
प्रकाश ऑयल मार्केटिंग कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी पर लंबी अवधि के नजरिए से बुलिश हैं। उनका कहना है कि अच्छे-खासे प्राइस करेक्शन के बाद ये कंपनियां अब लंबी अवधि के नजरिए से अच्छी लग रही हैं। उनका कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का रिन्यूएबल पावर कारोबार बढ़ रहा है। आगे ये कंपनियां काफी अच्छा करेंगी।
हाई एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में आएगी तेजी
प्रकाश का कहना है कि अगर डॉनल्ड ट्रंप के आने के बाद चाइना प्ल वन पॉलिसी पर फिर से मुहर लग जाती है जो हाई एंड मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों को पंख लग जाएंगे और डिक्शन टेक जैसी कंपनिया नई रफ्तार पकड़ती दिखेंगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।